साक्षात्कारMy interview was also on the same lines: only factual questions. I dont know how she judges.
रजनी राजदान जी बोर्ड :-
रजनी जी :-
नाम बताइए ?
रोल नंबर ?
दर्शन शास्त्र क्यों लिया ?
[हमारा माध्यम हिंदी था ]
तुम ने बी-टेक कौनसी भाषा में की है ?
[हमने कहा अंग्रेजी ]
अब से सारे प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में ही दे देना फिर
[हमने खा जी , जैसा आप कहे ]
[आगे के सरे प्रश्नों को कृपया अंग्रेजी में बदल ले ]
भारत के १२ बंदरगाहों के नाम बताओ फटाफट ?
NIA क्या है ?
राष्ट्र गान कौनसा है ?
किसने लिखा ?
कही और का भी लिखा है ?
कब लिखा ?
राष्ट्रीय फूल ?
राष्ट्रीय पक्षी ?
कितनी पंचवर्षीय योजनाये हो चुकी है ?
पहला मूल कर्तव्य क्या है ?
कौनसा आर्टिकल ?
कब जोड़ा ?
६६ संविधान संशोधन ?
(पता नहीं कौनसा ) संविधान संशोधन
(दूसरा पता नहीं कौनसा ) संविधान संशोधन
सदस्य -१
अवोगाद्रो नंबर ?
पानी का आणविक भर ?
२०० मिलीलीटर पानी में अणुओ की संख्या ?
कबीर का एक दर्शन से जुड़ा दोहा और उसका अंग्रेजी में अनुवाद ?
सदस्य -२
तिरंगा कब राष्ट्रीय ध्वज बना ?
( फिर बोले ये सब ही तो पूछते है साक्षात्कार में )
कितने रंग ?
चक्र में कितने डंडे ?
इसके अलावा तिरंगे में और क्या होता है ?
राष्ट्र गान पक्का रविन्द्र नाथ टैगोर ने लिखा है ?
रजनी जी :-
राष्ट्र गीत कौनसा है ?
कौनसी पुस्तक से लिया गया है ?
सदस्य -३ (अच्छे इंसान )
लीडरशिप के गुण बताइए ?
मैनेजर व लीडर में अंतर ?
एफिशिएंसी और एफ्फेक्टिवनेस में अंतर ?
किसे चुनोगे ?
कोऑपरेशन कोआर्डिनेशन और कोलैबोरेशन ने अंतर ?
सदस्य - ४ (एक और अच्छे इंसान )
साइबर अपराध कितने प्रकार के होते है ?
सदस्य -१ ( मनहूस )
COBOL का पूरा नाम बताइए ?
BASIC का पूरा नाम बताइए ?
सदस्य -४
IIT से बी-टेक और एम्-टेक करने के बाद पैसे कम सकते थे यहाँ क्यों आये ?
फिजिकल फिटनेस में क्या करते हो?
फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग में क्या (रजनी जी बीच में - हो गया तुम्हारा जाओ !! )
[एक सलाह - रजनी जी के बोर्ड में आपका १० वी कक्षा के बाद का कुछ भी पढ़ा हुआ काम आने की उम्मीद न रखे ]
government-interview get in touch with the interview so that you can prepare yourself to cope up the real one
Wednesday, April 3, 2013
Upsc interview experience 2013 cse 2012 hindi medum
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment