Wednesday, April 3, 2013

Upsc interview experience 2013 cse 2012 hindi medum


साक्षात्कार
रजनी राजदान जी बोर्ड :-

रजनी जी :-
नाम बताइए ?
रोल नंबर ?
दर्शन शास्त्र क्यों लिया ?
[हमारा माध्यम हिंदी था ]
तुम ने बी-टेक कौनसी भाषा में की है ?
[हमने कहा अंग्रेजी ]
अब से सारे प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी में ही दे देना फिर
[हमने खा जी , जैसा आप कहे ]
[आगे के सरे प्रश्नों को कृपया अंग्रेजी में बदल ले ]

भारत के १२ बंदरगाहों के नाम बताओ फटाफट ?
NIA क्या है ?
राष्ट्र गान कौनसा है ?
किसने लिखा ?
कही और का भी लिखा है ?
कब लिखा ?
राष्ट्रीय फूल ?
राष्ट्रीय पक्षी ?
कितनी पंचवर्षीय योजनाये हो चुकी है ?
पहला मूल कर्तव्य क्या है ?
कौनसा आर्टिकल ?
कब जोड़ा ?
६६ संविधान संशोधन ?
(पता नहीं कौनसा ) संविधान संशोधन
(दूसरा पता नहीं कौनसा ) संविधान संशोधन

सदस्य -१
अवोगाद्रो नंबर ?
पानी का आणविक भर ?
२०० मिलीलीटर पानी में अणुओ की संख्या ?
कबीर का एक दर्शन से जुड़ा दोहा और उसका अंग्रेजी में अनुवाद ?

सदस्य -२
तिरंगा कब राष्ट्रीय ध्वज बना ?
( फिर बोले ये सब ही तो पूछते है साक्षात्कार में )
कितने रंग ?
चक्र में कितने डंडे ?
इसके अलावा तिरंगे में और क्या होता है ?
राष्ट्र गान पक्का रविन्द्र नाथ टैगोर ने लिखा है ?

रजनी जी :-
राष्ट्र गीत कौनसा है ?
कौनसी पुस्तक से लिया गया है ?

सदस्य -३ (अच्छे इंसान )
लीडरशिप के गुण बताइए ?
मैनेजर व लीडर में अंतर ?
एफिशिएंसी और एफ्फेक्टिवनेस में अंतर ?
किसे चुनोगे ?
कोऑपरेशन  कोआर्डिनेशन  और  कोलैबोरेशन ने अंतर ?

सदस्य - ४ (एक और अच्छे इंसान )
साइबर अपराध कितने प्रकार के होते है ?

सदस्य -१ ( मनहूस )
COBOL का पूरा नाम बताइए ?
BASIC का पूरा नाम बताइए ?

सदस्य -४
IIT से बी-टेक और एम्-टेक करने के बाद पैसे कम सकते थे यहाँ क्यों आये ?
फिजिकल फिटनेस में क्या करते हो?
फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग में क्या (रजनी जी बीच में - हो गया तुम्हारा जाओ !! )

[एक सलाह - रजनी जी के बोर्ड में आपका १० वी कक्षा के बाद का कुछ भी पढ़ा हुआ काम आने की उम्मीद न रखे ]
My interview was also on the same lines: only factual questions. I dont know how she judges.

No comments:

Post a Comment